Skip to main content

राजस्थान की सबसे हॉट सीट बनी बाड़मेर - जैसलमेर



अप्रैल का महीना चल रहा है पूरे देश में तापमान और सियासी पारा दोनों दिन ब दिन बढ़ रहा है राजस्थान एक ऐसा राज्य जो कुख्यात है अपनी प्रचंड गर्मी के लिए फिलवक्त हम बात करेंगे वहां के सियासी पारे की जो की अपने चरम पे है ।
       राजस्थान के पश्चिमी में हिस्से में सीमा से सटे हुए जिले हैं बाड़मेर और जैसलमेर जो की एक ही लोकसभा सीट में आते हैं । यहां वो सभी तत्व उपलब्ध हैं जिनके लिए राजस्थान कुख्यात, प्रख्यात है मसलन रेत के धोरे, भीषण गर्मी , राजे रजवाड़े , महल तिवारे, ऊंट, मारवाड़ी पगड़ियां , हुकुम सा की बोली , अमल की मनुहार , पानी की कमी , .. इत्यादि इत्यादि । ये कहानी का एक पहलू है।

                                 दूसरे पहलू के लिए हमको थोड़ा फ्लैशबैक में चलना पड़ेगा , साल था 2019 का जोधपुर के जयनारायण विश्वविधालय में छात्र संघ के चुनाव चल रहे थे बाड़मेर जिले की शिव तहसील का एक राजपूत युवा एबीवीपी से जोर शोर से चुनाव की तैयारी कर रहा था और अपने टिकट को लेके आश्वस्त था लेकिन ऐन वक्त पर उसके साथ खेला हो गया और उसका टिकट कट गया । 
आनन फानन में राजपूतों के 3 नंबर होस्टल में मीटिंग बुलाई गई , उस युवा ने अपने अब तक के राजनीतिक जीवन का सबसे भावनात्मक और ओजस्वी भाषण दिया और वो भाषण उसके जीवन का टर्निंग प्वाइंट बन गया , पूरी दमदारी के साथ चुनाव लडा गया और संगठन की नाक पर हींगुर करते हुए यूनिवर्सिटी के 57 साल के इतिहास में पहली बार निर्दलीय अधक्ष्य बना । यह युवा और कोई नहीं वर्तमान का शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी था ।  वक्त का पहिया घुमा रविंद्र सिंह तीन साल तक( दो साल कोरोना के शामिल हैं )आक्रमक अंदाज में जमीन पर छात्रों की राजनीति करते रहे ।  

       2023 का साल आया सूबे में विधानसभा चुनावों की मुनादी हो गई। 
रविंद्र सिंह टिकट के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहा था , उसे टिकट के आश्वासन पर फिर बीजेपी में शामिल किया गया । लेकिन साल 2019 की कहानी फिर से दोहराई गई और उसका टिकट फिर से कट गया , एक बार फिर सबका दल तो दलदल है , अपना दल तो निर्दल है। रविंद्र सिंह ने शिव विधान सभा से निर्दलीय पर्चा भरा और 4790 वोट से कांग्रेस के बागी फतेह खान को चुनाव हराया और दोनो पार्टियों के प्रत्याशी क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर रहे ।

                                           2024 में मुल्क में आम चुनाव हो  रहें हैं रविंद्र सिंह ने फिर से निर्दलीय पर्चा दाखिल कर दिया है लेकिन इस बार न उन्होंने टिकट मांगा है न कोई पूर्व घोषणा की लेकिन राजस्थान जो प्रख्यात है मतीरे की राड़ ( लड़ाई) जैसी कहानियों के लिए वैसी ही कुछ हैंडपंप की राङ ( लड़ाई)  हो गई । रविंद्र सिंह की अनुसंशा पर काम हैंडपंप अलॉट किए और बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा के लिए ज्यादा कर दिए ये बात रविंद्र को नागवार गुजरी और ' याचना नहीं अब रण होगा '  टाइप चुनाव का ऐलान कर दिया । 

लेकिन यहां जोश में होश नहीं खोया गया है एक मंझे हुए राजनेता की तरह रविंद्र सिंह ने दोनो पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार किया और उसके बाद अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करके चुनाव का ऐलान किया ।




                                  चूंकि दोनों पार्टियों ने  क्रमश बीजेपी ने अपने सिटिंग एमपी कैलाश चौधरी को तथा कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी से कांग्रेस में आया उम्मेदराम पर भरोसा जताया है दोनों ही नेता जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और दोनो की अपने समुदाय में मजबूत पकड़ है । जाट समुदाय का लगभग 13 फीसदी वोट शेयर है वहीं रविंद्र सिंह राजपूत समुदाय से है जो लगभग 11 फीसदी वोट शेयर रखती है । राजस्थान में पारंपरिक रूप से ये जातियां एक दूसरे के विरोध में वोट करती आई हैं । इसके अलावा यहां 2.70 लाख मुस्लिम , लगभग 6.70 लाख ओबीसी ( नॉन जाट) , 80000 ब्राह्मण हैं । मुस्लिम का झुकाव रविंद्र सिंह की तरफ रह सकता है क्योंकि मुस्लिम रविंद्र सिंह को लोकसभा भेजकर शिव की अपनी पारंपरिक सीट पर दावा करना चाहेंगे । सभी समुदाय के युवाओं ने रविंद्र सिंह खासे चर्चित हैं । मारवाड़ी भाषा के ब्रांड एंबेसेडर हैं मारवाड़ी में ही संवाद करते हैं , अपनी शपथ भी उन्होंने मारवाड़ी में ही ली थी । सोसल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है जो इनके प्रचार को धारदार और आक्रमक बनाती है । ये 26 साल का नौजवान बीजेपी को मुश्किल ने डाल सकता है 
देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है ।

                   आदित्य कौशिक

Comments

Popular posts from this blog

इन्विटेशनल इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कालिंदी कॉलेज को मिला प्रथम स्थान

दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में कल से शुरू हुए खेल प्रतियोगिता में डीयू के लगभग 15 से ज्यादा कॉलेज की लगभग 200 छात्राओं ने बॉक्सिंग, कबड्डी और वॉलीबॉल में अपने हुनर से सभी का दिल जीत लिया। विदित है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में पहली बार बॉक्सिंग का इंविटेशनल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता हुआ जिसमें गार्गी कॉलेज, मिरांडा हाउस, लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ वूमेन कॉलेज, अदिति कॉलेज, जानकी देवी महाविद्यालय, शहीद राजगुरु कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, कालिंदी कॉलेज आदि के 40 से ज्यादा छात्राओं ने विभिन्न वेट कैटेगरी में हिस्सा लेकर अपने जोश और हुनर का परिचय दिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कालिंदी कॉलेज, द्वितीय स्थान लक्ष्मी बाई कॉलेज तो लेडी श्रीराम कॉलेज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह कबड्डी में अदिति महाविद्यालय को प्रथम , कालिंदी को द्वितीय और लक्ष्मी बाई कॉलेज को तृतीय तो वॉलीबॉल में गार्गी कॉलेज को प्रथम, कालिंदी कॉलेज को द्वितीय और लेडी श्रीराम कॉलेज को तृतीय स्थान मिला। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कबड्

इंडिया आउट कैंपेन का भारत बांग्लादेश संबंधों पर प्रभाव

मालदीव के तर्ज पर ही हाल के दिनों में बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी पार्टी की प्रमुख ख़ालिदा जिया द्वारा India out और bycott India जैसे भारत विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। जिस प्रकार से मालदीव में मुइज्जू ने भारत विरोधी अभियान चलाकर मालदीव के चुनावों में जीत हासिल की ख़ालिदा जिया भी उसी प्रकार बांग्लादेश में अपना वर्चस्व बनाना चाहती है, हालाँकि उनके सामने शेख़ हसीना के रूप में एक सशक्त और मज़बूत नेतृत्व कर्ता है जोकि पिछले चार बार से बांग्लादेश का नेतृत्व कर रही है और उनके नेतृत्व में भारत और बांग्लादेश परस्पर सह अस्तित्व की भावना के साथ विकास के राह पर अग्रसर है इसी क्रम में इस दौर को भारत और बांग्लादेश के संबंधों का स्वर्णकाल भी कहा जा रहा है । पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों को और बेहतर करते हुए कई सारे ऐतिहासिक समझौते किए हैं जिसके उदाहरण के तौर पर हम लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट को देख सकते हैं जोकि वर्ष 2015 में किया गया था, जब भारत की संसद में 119 वां संविधान संशोधन पारित करके एनक्लेव स्वैपिंग की गई थी।  वस्तुतः ख़ालिदा जिया को प्रो चाइना माना जा

डीयू के कालिंदी कॉलेज में हुआ वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन

दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कॉलेज में खेल उत्सव का आयोजन किया गया । इस उत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इंटरनेशनल थ्रोअर श्रीमती सगुन यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर श्री बंटू सिंह और कॉलेज की प्राचार्या प्रो. मीना चारांदा के साथ अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने एरोबिक्स और योगा की प्रस्तुति से सबका मनमोह लिया। आज के इस कार्यक्रम में उन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने पूरे साल अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने के साथ कई प्रतियोगिता को जीता था। छात्राओं के साथ साथ आज कॉलेज की शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए 'टग ऑफ वार' और म्यूजिकल चेयर' का भी आयोजन हुआ था जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सगुन यादव ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अब जमाना आधी अबादी की है और अब केवल पढ़कर ही आगे नहीं जाया जा सकता अपितु खेल से भी आगे बढ़ा जा सकता है। बंटू सिंह ने कहा कि इस कॉलेज की छात्राओं में बेहतर प्रतिभा है और मुझे पूरा विश्वा