चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। डीआरडीओ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में युद्ध की नौबत आती है तो हम स्वदेशी हथियारों से दुश्मन को हराएंगे। उन्होंने कहा कि "हम देख रहे हैं कि देश में प्राइवेट सेक्टर हथियार बनाने को लेकर काफी प्रेरित है। उन्हें आपके समर्थन की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि भविष्य में युद्ध के मामले में, हम स्वदेशी हथियारों के माध्यम से जीतेंगे।" डीआरडीओ में आयोजित एक कार्यक्रम में सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा, 'इस वक़्त हमारा देश हमारी उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और जिस तरह से हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं, ये बहुत जरूरी है कि डीआरडीओ पूरी लगन के साथ काम करती रहे।' आपको बता दें कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का मंत्र देश को दिया। इसके जरिए स्वदेशी को बढ़ावा देने की बात उन्होंने की थी। पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भारतीय सेना ने भी हाथोंहाथ लिया है। सेना के उपक्रमों को भी स्वदेश निर्भर बनाया जा रहा ह...
राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक,सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों को लेकर जनता तक पहुँचने की सकारात्मक कोशिश है "लोकबात"। कोशिश होगी कि हर खबर के तह तक पहुंचा जाए क्योंकि हम जन की बात जन तक लेकर जाना चाहते हैं। "Lokbaat" is a positive endeavor to arrive at people in general about political, financial, social and different exercises. Endeavors will be made to make quick work of each news since we need to take the question of individuals to individuals.