Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Uttar Pradesh

यूपी में अब नहीं दौड़ पाएंगी 'यादव' , 'क्षत्रिय' , 'ब्राह्मण' आदि लिखी हुई गाड़ियां

उत्तर प्रदेश में गाड़ियों पर "राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय" आदि शब्द लिखवाना अब भारी पड़ सकता है। प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार जिन वाहनों पर ऐसे शब्द पाए गए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उनकी बाइक और कार जब्त कर ली जाएगी। धारा 177 के तहत होगी कार्रवाई इस मामले में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द होने पर धारा 177 के तहत चालान या फिर गाड़ी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।   दरअसल, महाराष्ट्र के एक शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम एक खत लिखा था, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में दौड़ रहे जातिवाद वाहनों को सामाजिक ताने बाने के लिए खतरा बताया और इन्हें बंद करने की माँग की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार को भेजी जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए अपर परिवहन आयुक्त ने यह आदेश जारी किया है।  (रिपोर्ट - नीलाक्ष वत्स)