दिनांक 23अपैल 2025 को कालिंदी कॉलेज ,दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे एथलीटों की सभा के साथ हुआ। इसके पश्चात कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मीरा चारांदा, डॉ. राखी चौहान,विभाग की प्रभारी डॉ. सुधा पांडेय, डॉ. सुनीता शर्मा आदि के साथ खेल में उत्कृष्ट छात्राओं के साथ मशाल जलाकर खेल भावना का संदेश दिया गया। खिलाड़ियों ने खेलों में निष्पक्षता और उत्साह के साथ भाग लेने की शपथ ली। तत्पश्चात विभिन्न रोमांचक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला आरंभ हुई । स्पोर्ट्स की छात्राओं और अन्य छात्राओं के लिए तीन टांगों वाली दौड़ , पिट्टू दौड़,रस्साकशी , प्रतियोगिता कराई गई जिसमें टीम भावना और शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फीजिकल एजूकेशन, डीयू की विभागाध्यक्षा प्रो. सरिता त्यागी उपस्थित रहीं । उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन से छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अब जीवन में यश और पैसा कमाने का अवसर जितना शिक्षा में है उतना ही अवसर खेल में अव्वल रहकर प्राप्त हो सकता है।
खेल दिवस के अवसर पर प्रशासनिक स्टाफ के लिए विशेष दौड़ और खेलों का आयोजन किया गया: जिनमें 100 मीटर दौड़ बैलेंसिंग बॉल रेस , रस्साकशी (महिला एवं पुरुष) आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। संकाय सदस्यों के लिए भी 100 मीटर दौड़ ,बैलेंसिंग बॉल रेस ,रस्साकशी (महिला एवं पुरूष) प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी शिक्षक स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । इसके बाद म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें सभी संकाय सदस्यों एवं अतिथि ने भी उत्साह के साथ भाग लिया । खेल दिवस की शोभा बढ़ाने के लिए छात्राओं द्वारा योग और एरोबिक्स का सुंदर प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात डॉ सुनीता द्वारा खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें दिन भर की गतिविधियों और विजेताओं की जानकारी दी गई। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
अंत में डॉ राखी चौहान द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ।खेल दिवस अत्यंत सफल और उत्साहपूर्ण रहा। इस आयोजन ने खेल भावना, सहयोग, स्वास्थ्य और अनुशासन के महत्व को उजागर किया।
Comments
Post a Comment