Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Supreme court

सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नया रोस्टर, शीतकालीन अवकाश के बाद होगा प्रभावी

सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न पीठ के समक्ष मुकदमे सूचीबद्ध करने के लिए नया रोस्टर जारी किया है। यह रोस्टर शीतकालीन अवकाश के बाद चार जनवरी से प्रभावी होगा। नए रोस्टर के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एसए बोबडे और सात वरिष्ठ न्यायाधीश जनहित याचिकाओं, पत्र याचिकाओं और सामाजिक न्याय संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे। प्रधान न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्ति एनवी रमना, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति यूयू ललित, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव जनहित याचिकाओं, सामाजिक न्याय और केंद्र एवं राज्य से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे। जनहित याचिकाओं के अलावा प्रधान न्यायाधीश अवमानना के मामलों, बंदी प्रत्यक्षीकरण, सामाजिक न्याय, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर और चुनाव समेत अन्य मामलों की सुनवाई  भी करेंगे। जस्टिस रमना मध्यस्थता, हर्जाना, धार्मिक एवं धर्मार्थ मामलों की सुनवाई करेंगे तथा जस्टिस नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ कंपनी कानून, परिवार कानून व बैंकिंग लेनदेन संबंधी मामलों की सुनवाई करेगी।  (रिपोर्ट - नी...