Skip to main content

Posts

Showing posts with the label google

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप GOOGLE MEET हुआ ठप : यूज़र्स कर रहे हैं परेशानी का सामना

Google का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Google Meet भारत समेत कई देशों में ठप हो गया है। यूजर्स काफी समय से गूगल मीट ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स को लॉग इन करते समय समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी Downdetector से मिली है। Downdetector वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Google Meet 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से ठप है। 63 प्रतिशत यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग नहीं कर पा रहे हैं, जबकि 20 प्रतिशत यूजर्स को लॉग-इन करने और 15 प्रतिशत यूजर्स को ऑनलाइन मीटिंग स्टार्ट करने में परेशानी आ रही है। वहीं, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए गूगल से समस्या ठीक करने की अपील की है। तो दूसरी तरफ कईयों ने जूम ऐप का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। यूजर्स सुबह से ही गूगल मीट ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इस टेक्निकल ग्लिच की वजह से कई बच्चों को ऑनलाइन क्लास और बड़ों को वीडियो मीटिंग्स में जुड़ने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. गूगल मीट में यह परेशानी अचानक क्यों और कैसे आ गई, इस बारे में फिलहाल गूगल का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि Google ने पिछले महीने M...