Skip to main content

Posts

Showing posts with the label International

एन.ई.पी. की प्रथम वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन

                   प्रधानमंत्री मोदी का सम्बोधन       प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की घोषणा के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के नीति निर्माताओं और हितधारकों को संबोधित किया।  प्रधानमंत्री ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट सहित कई शैक्षिक पहल भी शुरू की।  प्रधानमंत्री ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के एक साल पूरा होने पर सभी देशवासियों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते एक वर्ष में देश के आप सभी महानुभावों, शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, नीतिकारों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने में बहुत मेहनत की है। 2020 में लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित किया। करीब 24 मिनट लंबे उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों के भारत से लेकर आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत का मंत्र साकार करने की दिशा में राष्ट्र...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप GOOGLE MEET हुआ ठप : यूज़र्स कर रहे हैं परेशानी का सामना

Google का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Google Meet भारत समेत कई देशों में ठप हो गया है। यूजर्स काफी समय से गूगल मीट ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कई यूजर्स को लॉग इन करते समय समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी Downdetector से मिली है। Downdetector वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Google Meet 5 जून को सुबह 6 बजकर 42 मिनट से ठप है। 63 प्रतिशत यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग नहीं कर पा रहे हैं, जबकि 20 प्रतिशत यूजर्स को लॉग-इन करने और 15 प्रतिशत यूजर्स को ऑनलाइन मीटिंग स्टार्ट करने में परेशानी आ रही है। वहीं, कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए गूगल से समस्या ठीक करने की अपील की है। तो दूसरी तरफ कईयों ने जूम ऐप का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। यूजर्स सुबह से ही गूगल मीट ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. इस टेक्निकल ग्लिच की वजह से कई बच्चों को ऑनलाइन क्लास और बड़ों को वीडियो मीटिंग्स में जुड़ने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. गूगल मीट में यह परेशानी अचानक क्यों और कैसे आ गई, इस बारे में फिलहाल गूगल का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि Google ने पिछले महीने M...

सब्जियों को भी तरस रही पाकिस्तान की आवाम, दाम सुनकर उड़ जाएंगे होश!

पाकिस्तान की आवाम इन दिनों महंगाई की मार से बुरी तरह त्रस्त है। खाने-पीने के सामान की कीमत काफी तेजी से बढ़ रही है और आम जनता की प्लेट खाली होती जा रही है।  आटे और चीनी की बढ़ती कीमतों ने पहले ही पाकिस्तानी आवाम को परेशानहाल कर रखा था, अब अंडे की कीमत में आई उछाल के चलते दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। सब्जियों की महंगाई का आलम ये है कि करेला 200 रुपये किलो, बैंगन 100 रुपये किलो, टमाटर 150 रुपये किलो और मटर 250 रुपये किलो तक में बिक रही है। पाकिस्तानियों की प्लेट से सिर्फ सब्जियां नहीं, बल्कि ऑमलेट भी गायब होता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के कई इलाकों में एक दर्जन अंडे की कीमत 350 रुपये तक पहुंच गई है। यानी कि एक अंडा 30 रुपये में बेचा जा रहा है। ऐसे में फुटकर में अंडे खरीदकर खाने वाली आम जनता को काफी दिक्कत पेश आ रही है। बता दें कि पाकिस्तान की एक-चौथाई आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करती है और अंडे इन लोगों के लिए मुख्य आहार हैं। अंडों के अलावा मीट पाकिस्तान में इतना महंगा है कि उसे गरीब जनता अफोर्ड ही नहीं कर सकती। रसोई गैस के संकट से भी जूझ रहा पाकिस्तान ऐसा...