सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) की आज दोपहर 12:45 बजे अचानक सेवा बाधित हो गई। इसके बाद से कस्टमर्स को खासी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है। अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स ना मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं। व्हाट्सएप के सर्वर में दिक्कत के कारण ये परेशानी आई है। हालांकि अबी व्हाट्सएप की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ये दिक्कत एंड्रॉयड iOS और वेब तीनों ही वर्जन के यूज़र्स को ऐप में आ रही है। मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप के यूजर्स को कोई नया मैसेज नहीं मिल रहा है। परेशान यूज़र्स ट्विटर पर भी शिकायत कर रहे हैं कि न उन्हें किसी का मैसेज मिल रहा है और न ही वह किसी को मैसेज कर पा रहे हैं।
रिपोर्ट ~ नीलाक्ष वत्स
Comments
Post a Comment