फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ने कई घंटों तक बाधित रहने के बाद एक-एक करके काम करना शुरू कर दिया है। इन तीनों सर्विसेज के अलावा फेसबुक की दूसरी सर्विसेज भी ठप थीं।
मार्क जकरबर्ग ने जताया खेद
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर फिर से ऑनलाइन हो गए हैं। व्यवधान के लिए खेद। मुझे मालूम है जिन लोगों की आप केयर करते हैं, उनसे जुड़े रहने के लिए आपको हमारी सर्विसेज पर कितना भरोसा है।
छह घंटे से ज्यादा समय तक डाउन रहने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप फिर से चालू हो गया है। भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में यह डाउन था। भारतीय समयानुसार, मंगलवार तकरीबन तड़के चार बजे वॉट्सऐप की सेवा फिर से शुरू हो गई। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम इतने घंटों तक क्यों डाउन रहे।
रिपोर्ट ~ नीलाक्ष वत्स
Comments
Post a Comment