जम्मू और कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू से लेकर कारगिल तक हड्डी कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ रहा है। घाटी के ज्यादातर इलाकों में पारा 4 से लेकर 6 डिग्री नीचे तक गिर गया है। सर्दी का आलम इतना है कि श्रीनगर की डल झील जम गई है।
जम्मू-कश्मीर में पड़ रही ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहाड़ी इलाकों में हाल ऐसा है कि पानी के स्रोत जम जाने की वजह से आपूर्ति बाधित हो रही है। रात और दिन का तापमान अपने न्यूनतम स्तर पर है।
विशेषज्ञों का कहना है कि साल 2020 से पहले कभी भी 19 दिसंबर तक की अवधि में न्यूनतम तापमान ने 1.6 डिग्री का स्तर नहीं छुआ है। 19 दिसंबर तक के रिकॉर्ड में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का यह सबसे निचला स्तर है।
(रिपोर्ट - नीलाक्ष वत्स)
Comments
Post a Comment