अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को बतौर कप्तान धमाकेदार जीत दिलाई बल्कि खुद के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इतिहास भी रच दिया। अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ते हुए 112 रनों की पारी खेली।अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में भी नाबाद 27 रन बनाकर टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत भी दिलाई। रहाणे के इस बेहतरीन खेल के लिए उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 'मैन ऑफ द मैच चुना' गया। रहाणे को इस दौरान जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया।
टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से मात दे दी। एडिलेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को करारी हार दी थी, लेकिन मेलबर्न में वापसी करते हुए भारतीय टीम ने कंगारुओं से हार का बदला ले लिया है।
(रिपोर्ट - नीलाक्ष वत्स)
Comments
Post a Comment